लहर लहर लहराये तिरंगा
लहर लहर लहराये तिरंगा
लहर लहर लहराए तिरंगा यह भारत की शान है ।
आँच न आने दूँ मैं, इस पर ये मेरा अभिमान है!
सिर कटे तो कट जाए, इस पर तो जान कुर्बान हैं।
आऊँ वतन के काम कभी मैं, ये मेरा अरमान है।
लहर लहर लहराये तिरंगा..............
चहुँ दिशा में गूंज रहा है, एक ही सुंदर गान हैं।
सारे जहाँ से अच्छा देखो, मेरा प्यारा हिंदुस्तान हैं।
वीरों की जननी कहलाती, माँ भारती का सम्मान हैं
नमन उन माँओं को मेरा, जिन्होंने जन्मे शहीद जवान हैं।
लहर लहर लहराये तिरंगा...............
हम वतन से वतन हैं हम से, ये अपनी पहचान है।
अमन शांति, और समृद्धि, ये देश मेरे की शान हैं।
प्यार ही प्यार बरसता यहाँ पे, द्वेष का न स्थान है।
भाईचारे से रहना सिखाता, हम सभी एक समान हैं
लहर लहर लहराये तिरंगा.............
देशभक्ति की भावना, मेरे अंतर्मन में विद्यमान हैं।
मिले मौका सेवा करने का, दिल क्या जान कुर्बान हैं।
वतन पर फिदा होना भी तो एक सुखद सम्मान है।
वतन के लिए आत्मसमर्पण करना भी इक बलिदान हैं।
लहर लहर लहराये तिरंगा.............
देश के खातिर कुछ, मेरे सपने भी भरते उड़ान हैं।
कफ़न मिले तिरंगे का मुझको, ये मेरा स्वाभिमान हैं
वतन की माटी में मिल जाऊं, ये मेरा बागवान हैं।
बस याद करें लोग मुझे भी, यह मेरा अरमान हैं।
लहर लहर लहराये तिरंगा..............
