STORYMIRROR

Nirdosh Jain

Classics

4  

Nirdosh Jain

Classics

लें बुजुर्गो की दुवा

लें बुजुर्गो की दुवा

1 min
535

ले बुजुर्गों की दुआ, तेरा होगा भला

इन बुजुर्गों का कोई, भरोसा नहीं

कोरोना काल है,कुच्छ नहीं है खबर

 पल भर  भी इनका भरोसा नहीं।


देख ध्यान से तू इनके चेहरे कॊ तू

कल तेरा नजर आए इनके चेहरे मे

देख एक नजर अपने बच्चों कॊ तू

तेरा बचपन तुझे नजर आएगा

सम्भल जा अब तू किधर जाएगा

 ले बुजुर्गों की दुवा तेरा होगा भला।

 

 मान ले ये ही यों साक्षात भगवान है

तेरा लोक परलोक सुधर जाएगा

रख ध्यान इनका जीवन सुधर जाएगा

ले बुजुर्गों की दुवा तेरा होगा भला

 तेरा लोक परलोक सुधर   जाएगा।


 ले बुजुर्गों की दुवा तेरा होगा भला

इन बुजुर्गों का कोई भरोसा नहीं

कोरोना काल है कुछ नहीं है खबर

 इनका पल का भी कोई भरोसा नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics