लड़की
लड़की
सब की प्यारी हैं,
घर की लक्ष्मी हैं,
पिता की लाडली हैं,
नाचती हैं मोर जैसे,
गाती हैं कोमल जैसे,
घर की रोशनी हैं लड़की।।
जब शादी होती हैं ....
अच्छी बहू बनती है,
आदर्श पत्नी बनती हैं,
मां बनते ही पूर्ण रूप से
सफल व्यक्ति बनना ही नहीं,
सही नागरिक के रूप में,
बच्चों को पालन करती है ।।
शक्तिमान व्यक्ति हो तुम,
सहनता की सही अर्थ हो तुम,
होशियारी की प्रति छाया हो।
