STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Classics Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Classics Inspirational

जमीन से जुड़

जमीन से जुड़

1 min
150

ओ अहंकारी इंसान 

क्यों बनता है नादान 

पाकर धन दौलत ऐश 

तू बन बैठा है भगवान 


इतना ना उड़ आसमां में 

एक दिन धड़ाम से गिरेगा 

फिर कोई ना साथ होगा 

तू अकेला ही पड़ा रहेगा 


इतना अभिमान ना करना तू 

ये रंग रूप ना तेरा अपना है 

धन दौलत ताकत सब उसकी 

ये जगत एक सुंदर सपना है 


दो मीठे बोल से जग जीत ले तू 

आचरण व्यवहार संयमित रखना 

जीता है वही जो जमीं से जुड़ा हो

ज्ञानी लोगों का है बस यह कहना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics