STORYMIRROR

Rajiv R. Srivastava

Classics

4  

Rajiv R. Srivastava

Classics

जानते तो थे... (गज़ल)

जानते तो थे... (गज़ल)

1 min
187

जानते तो थे उसे, कई ज़माने से।

बन के रह गये वो अब फ़साने से॥


जिनके आँखों पर कर के भरोसा

तौबा कर लिया हमने मयख़ाने से॥


जिन गेसुओं तले गुज़री मेरी रातें

हो के रह गए अब वो अनजाने से॥


जिस पहलू में रहना था ‘ज़िन्दा’

वो ही लगने लगे उनको मसाने से॥


दे जाते हैं ‘अपने’ जो ज़ख़्म गहरे

वो कहाँ भरते हैं रासि सहलाने से।


जानते तो थे उसे, कई ज़माने से।

बन के रह गये वो अब फ़साने से॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics