STORYMIRROR

Rajiv R. Srivastava

Others

4  

Rajiv R. Srivastava

Others

पुलवामा

पुलवामा

1 min
403

पल छिन मुबारक़ हो, प्यार का दिन मुबारक हो।

तुम्हे तुम्हारा ये संसार, हमारे बिन मुबारक हो॥


तुम यूँ रहो मशगूल, सनम के अपने ख़यालों में;

हमें अपना अर्जित किया हुआ दुर्दिन मुबारक़ हो।


तुम ढूंढ रहे थे फूलों में, अपनी प्रेम की परछाईं;

हम बिखरे थे लोथड़ों में, हमें वो दिन मुबारक हो॥


हम नहीं मांगते आपकी जान, बलिदानों के बदले;

रहें यादों में रासि, हमें वो पल हसीन मुबारक़ हो॥



Rate this content
Log in