STORYMIRROR

Bhumi Ladumor

Horror Crime

4  

Bhumi Ladumor

Horror Crime

लड़की होना आसान नहीं

लड़की होना आसान नहीं

1 min
205

मैं भी लड़की हूं बहुत बार सड़कों पर निकलती हूं

कभी छोटे तो कभी बड़े कपड़े पहन के निकलती हूं

अक्सर जब अखबार पढ़ती हूं तो

रोज हो रहे बलात्कार की खबरें देखती हूं


 कभी-कभी तो खुद ही सोचती हूंं

 मुझे लड़की का जन्म क्यों मिला

रात में अकेले निकलने से डरती हूं

दिन में छोटे कपड़े पहनने से डरती हो


कोई लड़की निकल जाए

 ऊपर से नीचेेे तक स्कैन कर देते हे लोग

उसी जगह अपनी बहन हो तो

लड़के लड़ने के लिए तैयार हो जाता है


 हो जाए बलात्कार तो लड़की को दोष देते हैं

लड़की से ही क्यों 50 सवाल पूछते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror