लालबत्ती
लालबत्ती
खतरे का निशान,
रोक देती,
जीवन की चाल,
बदल जाता विधि-विधान
लाल बत्ती देती है,
खतरे के संकेत,
करती है हमें सचेत,
बचाती है मुसीबत से,
बताती है जीवन के ध्येय
बचकर हमें निकलना है,
खतरों से आगे बढ़ना है,
मंजिल तक पहुँचना है।
लाल बत्ती
देती है ये संदेश।
