लाल बत्ती
लाल बत्ती
अच्छा ! तो आप ईमानदार हैं
मतलब की पक्के गुनाहगार हैं।
मत पूछिये हुजूर के रूतबे का
एक अदद सरकारी ओहदेदार है।
शख्शियत ऊँची पर नीयत नीची
अमीरों के वजूद के मददगार है।
वोट दिए हमने तो, भुगते कौन ?
आखिर ये हमारी ही सरकार है।
बस मुसीबतों में काम नहीं आते
बैसे बहुत अच्छे सब रिश्तेदार है।
यादों से कभी रिश्वत नहीं ली
तन्हाइयां मेरी बेहद ईमानदार है।
कुछ तो कद्र करो अजय उनकी
तुम्हारी गज़लों के जो मददगार है।
