ला इला इल अल्लाह
ला इला इल अल्लाह
ला इला इल अल्लाह
तेरी हर अदा है पाक सार
तेरी रहमतों को कर निसार
और मुझे बता मै क्या करूँ
मेरा मक्का तूमेरा काबा तू
तेरी हर अदा से यह जुस्तजू
मुझे उससे मिला दे मौला तू
बस एक बार हो जाये रूबरू
इस प्यार को तूने जगाया
अब इसे अंजाम दे
मेरे दिल की बातें जो मैं
कह न पाउ तू उसे बतला तोह दे
ला इला इल अल्लाह
तेरी हर अदा है पाक सार
तेरी रहमतों को कर निसार
और मुझे बता मैं क्या करूँ।

