STORYMIRROR

Anjali Sharma

Abstract

4  

Anjali Sharma

Abstract

क्यों

क्यों

1 min
447

कहते हैं एक स्त्री दूजी स्त्री की वेदना समझती है

तो क्यों सास बहू के किस्से सारी दुनिया कहती है


पितृसत्ता के नियम क्यों औरत कायम रखती है

जो सहती रही अत्याचार क्यों नही बगावत करती है


क्यों नहीं उठ खड़ी होती स्त्री जब दहेज दानव सर उठता है

क्यों देती है पुरुष का साथ जब बेटा पत्नी पर हाथ उठाता है


सड़कों पर दुर्व्यवहार, घर में भेदभाव व्यभिचार

बस बातों के संस्कृति संस्कार, बुरा लगे जो करे प्रतिकार


क्यों सीता हर एक युग में धरती की गोद में समाये

क्यों दोगले नियमों में जलती सती राख हो जाये।


शिक्षित समाज का प्रपंच कन्या को शिकार बनाता है

सीता की अग्निपरीक्षा का खेल गर्भ से शुरू हो जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract