क्यों ये दूरियाँ
क्यों ये दूरियाँ
क्यों ये दूरियाँ
क्यों ये खामोशियाँ
गुनाह ये मुझसे
ऐसा क्या हुआ
क्यों ये दूरियाँ
क्यों ये खामोशियाँ
गुनाह ये मुझसे
ऐसा क्या हुआ
नींद आती नहीं
चैन आता नहीं
तेरे बिना रात
कटती नहीं
पास आ जरा
धीरे से बोल जरा
दिल कि बात
सुन तो जरा
रात ये जगावू
मन ऐसा कहे
गहरी नींद आये
सबेरे सबेरे
जीवन चाहिये नहीं
सपने अब कुछ नहीं
हालचाल यहाँ मेरा
कोई पूछे नहीं।
धुन- का रे दुरावा का रे अबोला
पिक्चर- मुुंबईचा जावाई