क्यों तुम अधीर हो
क्यों तुम अधीर हो
हौसलों की तरकश हो, कोशिशों का तीर हो,
लक्ष्य साध लो अपना, क्यों तुम अधीर हो ?
कठिन अगर राह हो, स्वयं की तकदीर हो,
थकना नहीं, है बढ़ना, क्यों तुम अधीर हो ?
ऊँची बहुत चढ़ाई हो, मजबूत जो प्राचीर हो,
आगे अभी और चलना, क्यों तुम अधीर हो ?
तुम अडिग विश्वास हो, तुम साहसी वीर हो,
किस बात से डरना, क्यों तुम अधीर हो ?
मंज़िल तक पहुँचे हो, सफल तुम राहगीर हो,
सच हुआ हर सपना, क्यों तुम अधीर हो ?
