STORYMIRROR

ViSe 🌈

Inspirational

3  

ViSe 🌈

Inspirational

क्या स्वाधीनता नहीं हिस्से में मेरे ?

क्या स्वाधीनता नहीं हिस्से में मेरे ?

1 min
202

बचपन से बड़ों की आज्ञा का पालन किया 

बचपन से ही सीखा सत्य का प्रयोग 

कथन पिता का अंतिम वर्ण 

पितृों के जतनों को सादर ग्रहण किया 

बचपन से सीखा धरोहर से योग 

प्रतिष्ठा कुटुंब की असली धन 

करुणा और वात्सल्य को परिपक्वता का अर्थ दिया 

बचपन से सीखा लालच का त्याग 

वचन संभाला जैसे स्वर्ण 

क्यों विचलित होती मेरी अभिलाषा 

करने को कुछ भिन्न कुटुंब से ?

क्या स्वाधीनता नहीं हिस्से में मेरे ?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational