क्या मर्द बच्चे पैदा नहीं करते?
क्या मर्द बच्चे पैदा नहीं करते?
आज किसी ने कहा कि
औरत बच्चा पैदा करती है
इसीलिए वह महान होती है
मैं सोच रही थी कि
क्या मर्द बच्चे पैदा नहीं करते?
हां शायद शरीर से नहीं करते होंगे
पर कभी एक मर्द के मन को टटोलना
और पता चलेगा कि
मर्द भी बच्चे पैदा करते हैं
जैसे-जैसे बच्चा मां के शरीर में बड़ा होता है
वैसे-वैसे ही वह पिता के मन में भी बड़ा होता है
फर्क इतना है कि,
मां दुनिया में लाने से पहले तक सोचती है
और पिता दुनिया में आने के बाद की सोचता है।
तो मेरे हिसाब से
मर्द शरीर से बच्चा पैदा नहीं कर सकता
लेकिन मन से बड़ा जरूर करता है।
