STORYMIRROR

Rekha Bora

Romance

2  

Rekha Bora

Romance

क्या इसी को प्यार कहते हैं

क्या इसी को प्यार कहते हैं

1 min
159

तुम्हारी आवाज़

सरगोशी करती है

रात भर कानों में मेरे !

और अधूरी नींद से

चौंक कर

उठ जाती हूँ मैं..

तुम्हारे ख़याल से ही,

हर आहट ..

तुम्हारे क़दमों का

अहसास दिलाती है,

मेरे हमराही ..

मेरे दिल का क्या कसूर?

हर साये में

उभरती है तस्वीर तेरी

और तुमसे ख़्यालों में

बातें करके

खुद से ही

शरमा जाती हूँ मैं,

क्या इसी को

प्यार कहते हैं?

शायद इसी को

प्यार कहते हैं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance