STORYMIRROR

Anand Prakash Jain

Abstract

4  

Anand Prakash Jain

Abstract

कवि और कविता

कवि और कविता

1 min
185

कवि और कविता का रिश्ता

कुछ इस तरह का है कि

कविता के होने से कवि है और

कवि के होने से कविता । 

कवि के हर साज़ पर एक 

कविता निकलती है 

कवि के हर एक अंदाज़ पर 

कविता निकलती है

कवि रोता है तो आंसू की जगह

कविता निकलती है 

कवि हंसता है तो मुस्कुराहट की जगह

कविता निकलती है 

कवि व्यथित होता है तो दर्द की जगह

कविता निकलती है

कवि क्रोध में होता है तो असभ्यता की जगह

कविता निकलती है

और वहीं कवि जब प्रेम करता है तो

उसके प्रेम और प्रेयसी दोनों को पाने को

कविता निकलती है

और किंचित पाने में सफ़ल हो जाएं

तो उस प्रेम को निभाने के वास्ते फ़िर

इक नई कविता निकलती है....।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract