STORYMIRROR

Anand Prakash Jain

Others

4  

Anand Prakash Jain

Others

सावन का उल्लास

सावन का उल्लास

1 min
151


बांवरेे मन की भटकन,

जून की गर्मी की तपन,

वैश्विक महामारी की उथल पुथल,

विरह वेदना सहते प्रेमी युगल, 

शुष्क अतृप्त खड़े वर्षाश्रीत कानन,

बेचैन कौलाहित मेघातुर उपवन,

शांत-वीरान-नीरव देवालय,

त्राहिमाम-मसरूफ़-कौलाहित रूग्णालय,

शनै-शनै ओझल होती आस,

और रूखे अधरों कि गहराती प्यास,

इस चित्र को मटियामेट करने

देखो फ़िर लौट आया है

सावन का उल्लास।


Rate this content
Log in