सावन का उल्लास
सावन का उल्लास
1 min
152
बांवरेे मन की भटकन,
जून की गर्मी की तपन,
वैश्विक महामारी की उथल पुथल,
विरह वेदना सहते प्रेमी युगल,
शुष्क अतृप्त खड़े वर्षाश्रीत कानन,
बेचैन कौलाहित मेघातुर उपवन,
शांत-वीरान-नीरव देवालय,
त्राहिमाम-मसरूफ़-कौलाहित रूग्णालय,
शनै-शनै ओझल होती आस,
और रूखे अधरों कि गहराती प्यास,
इस चित्र को मटियामेट करने
देखो फ़िर लौट आया है
सावन का उल्लास।
