वो एक "बेहतरीन" पल
वो एक "बेहतरीन" पल
वो एक पल जब मुस्कुराहट
किसी चेहरे पर दस्तक देती है,
वो एक पल जब संजीदगी
किसी को अपना ठिकाना चुनती है,
वो एक पल जब प्रसन्नचित्त भाव
किसी का स्वभाव बनने लगता है,
वो एक पल जब जिंदादिल
किसी की आदत बनने लगती है,
वो एक पल जब खुशमिजाजी
किसी की पहचान बनने लगती है,
वो एक पल जब किसी इंसान को
जिंदा होने का खूबसूरत एहसास
ख़ुद प्रकृति करवाने लगती है,
ज़िन्दगी के सबसे बेहतरीन पलों में
गिन लिए जाएंगे......
