STORYMIRROR

Anand Prakash Jain

Abstract Others

3  

Anand Prakash Jain

Abstract Others

वो एक "बेहतरीन" पल

वो एक "बेहतरीन" पल

1 min
284

वो एक पल जब मुस्कुराहट

किसी चेहरे पर दस्तक देती है,


वो एक पल जब संजीदगी

किसी को अपना ठिकाना चुनती है,


वो एक पल जब प्रसन्नचित्त भाव

किसी का स्वभाव बनने लगता है,


वो एक पल जब जिंदादिल

किसी की आदत बनने लगती है,


वो एक पल जब खुशमिजाजी

किसी की पहचान बनने लगती है,


वो एक पल जब किसी इंसान को 

जिंदा होने का खूबसूरत एहसास 

ख़ुद प्रकृति करवाने लगती है,


ज़िन्दगी के सबसे बेहतरीन पलों में

गिन लिए जाएंगे......



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract