STORYMIRROR

Mayank Kumar

Drama

3  

Mayank Kumar

Drama

कुछ कहानी बन गई है

कुछ कहानी बन गई है

1 min
300

कुछ कहानी बन गई है

कुछ कहानी बाकी है

जिंदगी कुछ सो गई है

कुछ कहीं अब जागी हैं


पत्थरों से पत्थरों को

तोड़ना जरूरी भी हैं

मन से मन का खेल में

कुछ जीतना कुछ हारना हैं


कुछ कहानी बन गई है

कुछ कहानी बाकी है

सांसों को फुर्सत मिले तो

जीवन का मूल्य मालूम पड़े


क्या है सत्य, क्या असत्य

इसका कुछ एहसास होए

कुछ कहानी बन गई है

कुछ कहानी बाकी है


क्या कहूं मैं रास्तों से

जो कभी न भटकाती

सीखने और जूझने का

हौसला हमें नहीं देती


है सभी से पार पाना

मुसीबत भी ढेरों खड़ी

देश में है अनेक भेष

उसमें ही कुछ सही


और कुछ गलत है

अब चुनना उनमें,

कुछ को हमें ही है

जब चुन लिए तो,


अफसोस कैसा ?

और जब ठुकरा दिए,

फिर शोर कैसा ?

कुछ कहानी बन गई है

कुछ कहानी बाकी है।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Drama