कठपुतली की जिंदगी
कठपुतली की जिंदगी
तू दूसरों से न बैर रख
तू मन में धैर्य, विश्वास रख
तू अपने राह पर चलता चल
तू दूसरों के दुःख सुख से न मचल
ये जिंदगी क्या है एक रंगमंच
तू तो बस कठपुतली है इस रंगमंच पर
तू चलता चल
बस चलता चल
न इत देख न उत देख
बस ऊपरवाले पर रख भरोसा और चलता चल
