करवा चौथ
करवा चौथ
पति की लंबी उम्र के लिए करती निर्जला व्रत।
शिव-गौरी-गणेश पूजन सातों चक्र करें जागृत।
कर चौथ माता की पूजा दिया चांद को अर्घ्य ।
कर सोलह श्रृंगार बनाया दांपत्य जीवन समग्रत।
##########
नाक में नथनी पांव में बिछिया। खड़े हैं पिया हाथों में लिए सिंदूर की डिबिया।
अखंड सौभाग्य की सजती रहे हाथों में लाल-लाल चूड़ियाँ।
गले में मंगलसूत्र, सालों साल सजती रहे माथे पर बिंदिया।
#########
पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती।
चौथ माता से अखंड सौभाग्य का वरदान लेती।
मांग में सिंदूर, सोलह श्रृंगार करती
दीप जला, चांद को अर्ध्य देती।
###########
आओ मिलकर दीप जलावे।
एक-एक कर कई दीप जलावे।
आगे आए जब कई हाथ।
हर कोना रहे प्रकाश के साथ।
