करोना कहर
करोना कहर
लाकडाऊन का असर
हर तरफ है मुर्दनी छाई
मन सरोवर सूखा जाए
कोई कली न खिल पाई ।
अंदर बाहर इक डर है छाया
करोना का भूत हर तरफ पाया
मन सरोवर कमल खिल न पाए
मन ऊर्जा बिन कली मुरझा जाएँ।
ये कहर पूरे संसार पर छाया
हर नदिया ताल सूखा ही पाया
न खिलते हैं कमल सरोवरों में अब
मन सरोवर भी अब सूखता जाया।
