करो ना
करो ना
सतर्कता जगानी है जानकारी बढ़ानी है
तभी तो दूर भागेगा करोना
हाथों को बार बार धोना होगा
भीड़-भाड़ से दूर होना होगा
तभी तो दूर भागेगा करोना
कच्चा मांस ना खाओ
अब तो जानवरों पर तरस खाओ
बार-बार यह बताना होगा
तभी तो दूर भागेगा करोना
छींकते खाँसते चेहरे को ढकना होगा
हाथों को तुरंत साफ करना होगा
तभी तो दूर भागेगा करोना
कोई भी लक्षण दिखने पर
आफत ना मजा सीधे अस्पताल जा
जांँच को कराना होगा
तभी तो दूर भागेगा करोना
छिपाना समझदारी नहीं
अफवाहों से बचना होगा
जागरूक बनना होगा
तभी तो दूर भागेगा करोना
नमस्कार को अपनाकर
भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना होगा
तभी तो दूर भागेगा करोना।
