STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Tragedy

3  

Pawanesh Thakurathi

Tragedy

करनी का फल

करनी का फल

1 min
444

हम भारतवासी हैं आर्य हैं पहाड़वासी हैं

ग्रामीण हैं आदिवासी हैं

जो मानते हैं धरती को ईजा (माँ) सम्मान करते हैं उसकी रक्षा करते हैं

उसकी अपनी ज्यूनि (जान) से भी बढ़कर फल-फूल, पेड़-पत्ती, चिड़िया, जानवर

सब पूज्य हैं हमारे दगड़ू (मित्र) हैं हमारे

आधुनिकता की होड़ में विज्ञान की दौड़ में हम हो गये हैं अप्राकृतिक

चले गए हैं दूर अपनी माटी से अपनी ईजा से अपनी प्रकृति से

कर रहे हैं हत्या ईजा के चेलों की चेलियों की

फिर भुगत रहे हैं अपनी करनी का फल

कभी भूकंप के रूप में तो कभी कोरोना के रूप में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy