STORYMIRROR

Gunjan Gayal

Children

4  

Gunjan Gayal

Children

कोरोना

कोरोना

1 min
530

आओ मिलकर देश को बचाएं,

कोरोना को हम दूर भगाएं।

सभी लोगों के मन में,

कोरोना से लड़ने की शक्ति लाएं,

आओ मिलकर कारोना को दूर भगाएं।


सरकार के नियम का सभी को पालन करवाएं,

हम सभी मिलकर अपने देश को,

इस महामारी से छुटकारा दिलाएं,

इस महामारी के कारण, 

करोड़ों लोगों की चले गयी है जान,

फिर भी यह बीमारी रुकने का,

नहीं ले रही है नाम,


सभी लोगों को मास्क, सेनेटाइजर की बताएं उपयोगिता,

तभी जाकर कोरोना से मिल पाएगी सफलता।

आओ मिलकर सभी लोग वैक्सीन लगाएं,

कोरोना से हम मुक्ति पाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children