मेरा प्यारा स्कूल
मेरा प्यारा स्कूल
1 min
381
मेरा प्यारा सुन्दर स्कूल,
यहां चारों ओर हैं फूल,
धूम्रपान है यहां मना,
कोई न छूता इसे यहां,
गंदी चीजें नहीं छूना ,
धूम्रपान से है हमें बचना ,
इधर दखों बच्चे खेल रहे ,
उधर देखों बच्चे पढ़ रहे,
चारों ओर पेड़ों की छाया,
यह सब है प्रकृति की माया,
चारों ओर बच्चे नाचते कूदते,
पेड़ों में झूले झूलते।
मेरा प्यारा सुन्दर स्कूल
यहां चारों ओर हैं फूल।
