STORYMIRROR

Gunjan Gayal

Children Stories Inspirational

4  

Gunjan Gayal

Children Stories Inspirational

देशभक्ति

देशभक्ति

1 min
416

देशभक्ति के लिए दिया जिन्होंने बलिदान,

एक बार उन वीर सपूतों को पुनः करते हैं प्रणाम।

दी जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की बाजी,

नाम है उनका लक्ष्मी बाई ,बोश और महात्मा गांधी।

हम सब देशवासी तब तक करेंगे उनको याद,

जब तक रहेगा इस धरती में सूरज और चांद,

इनके कारण ही ले पा रहे हैं आज हम चैन की सांस,

दिया उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना योगदान,

एक बार फिर उन वीर सपूतों को पुनः करते हैं हम प्रणाम।

आज भी हमारे वीर जवान सरहद पर कर देते हैं अपने प्राणों का त्याग,


इसलिए आज भी हमारे तिरंगे की ऊंची है शान,

हमारी मातृभूमि है विश्व में न्यारी ,

इसलिए यह सभी देशवासियों को लगती है प्यारी,

हमारे देश के महापुरुष थे बड़े महान,

एक बार पुनः करते हैं हम उन्हें प्रणाम।

करो या मरो का दिया गांधी जी ने नारा ,

तभी अंग्रजों के गुलाम से १९४७ में देश आजाद हुआ हमारा,

अगर महापुरुषों नेेआजादी के लिए नहीं दिया होता बलिदान,

आज भी हमारा  देश होता अंग्रेजों का गुलाम,

इसलिए एक बार फिर उन वीर सपूतों को पुनः करते हैं हम प्रणाम।


Rate this content
Log in