STORYMIRROR

Indu Tiwarii

Action

3  

Indu Tiwarii

Action

कोरोना

कोरोना

1 min
244

अजीब सी अफरा-तफरी है हर जगहे

हुआ क्या कहाँ दौड़े जा रहे हो

अरे यार कुछ नहीं घर ही जाना है

घर जाना है तो घर तो इसी तरफ है न आपका

है यार पर आज घूम कर दूसरी गली से 

पीछे के दरवाजे से जाऊंगा

अभी-अभी घर से फोन आया है कि

पड़ोस में रहने वाली शर्मा जी की 

बेटी को कोरोना हुआ है

आप पीछे के दरवाजे से आना..

 

अभी ऑफिस पहुँचा ही था

की देखा बॉस का केबिन

खाली है और हर कर्मचारी

पूरे ऑफिस को सेनिटाइज

करने में लगा है

मैंने सोचा बॉस आज लेट

हो गए हैं

जा कर सिग्नेचर कर आता हूँ

सिग्नेचर करने के लिए बॉस

की केबिन में घुसा ही था

की उनकी पी ए बुरी तरह

झल्ला कर बोली,

सर जब मना किये है कि

केबिन में किसी को नहीं

आना है फिर भी आप चले आ रहे है

मैंने पूछा , क्या हुआ

ये कैसी अफरा-तफरी है

वो बहुत घबरा कर बोली

बॉस को कोरोना हुआ है..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action