STORYMIRROR

Dr.Purnima Rai

Action Inspirational

4  

Dr.Purnima Rai

Action Inspirational

भूखा बचपन (गीत )

भूखा बचपन (गीत )

1 min
396

भूखा बचपन आज सड़क पर रुलता है प्यार किसी से उन्हें नहीं क्यों मिलता है


निर्धन के घर जन्म हुआ उसका क्या दोष

चार पैसे उसे दे दो न खाली होगा कोष

मां बापू के बिन ही वह तो पलता है

भूखा बचपन आज सड़क पर रुलता है प्यार किसी से उन्हें नहीं क्यों मिलता है


अपने बच्चों की ख्वाहिश हर कोई पूरी करे

बाल बने मजदूर किसी को क्यों न दिखे

नंगे पांव धूप में तन जले चलता है

भूखा बचपन आज सड़क पर रुलता है प्यार किसी से उन्हें नहीं क्यों मिलता है


कुछ तो बेबस कुछ जबरन मजदूर हुये

पढ़ने का न मोल वे थककर चूर हुये

'पूर्णिमा' सच्चे कर्म से आंगन फलता है

भूखा बचपन आज सड़क पर रुलता है प्यार किसी से उन्हें नहीं क्यों मिलता है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action