कोरोना-वायरस
कोरोना-वायरस
आइना दिखा गया कोरोना
ऑक्सीजन की कीमत बता गया कोरोना,
भरी तिजोरी के मुंह खोल कर भी,
बचा न पाए अपनों को,
पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ा गया कोरोना,
आइना दिखा___दौड़ती तेज रफ्तार में जिंदगी को,
योग आयुर्वेद भारतीय संस्कृति को,
याद दिला गया कोरोना, आइना दिखा____
बहुत कुछ खोया हमने अब बचा कुछ खो देना हम,
अपने पराए का फर्क बता गया कोरोना,
आइना दिखा गया कोरोना।
