STORYMIRROR

निशा परमार

Inspirational

3  

निशा परमार

Inspirational

कोरोना से अजादी मिलेगी

कोरोना से अजादी मिलेगी

1 min
228

ना हारें हैं ना हारेंगे,

हर भारतवासी कर ले दृढ़ सन्कल्प ये,

कि हर सुरक्षा के नियम हमको निभाने हैं

है घड़ी संयम की ये ,कई कर्ज चुकाने हैं।,

जागरुक हो करके हमको घर मे रहना है,

जो सेवाकर्मी दिनरात हमारी सेवा मे लगे है,

जो अपनी जान हथेली पर रखकर हमको बचाने चले है,

उनके प्रति भी सब देशवासियों को फर्ज निभाना है,

वो दिन दूर नहीं होगा जब विजय हमारी होगी,

कोरोना जैसी महामारी से अजादी हमें मिलेगी,

बस हर भारतवासी को मन,वचन और कर्म से,

एकजुट होकर बीड़ा उठाना होगा,

खुशहाल था देश हमारा ,

और इसे फिर से खुशहाल बनाना होगा।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational