STORYMIRROR

SIJI GOPAL

Abstract

4  

SIJI GOPAL

Abstract

कोरोना मुक्त भारत

कोरोना मुक्त भारत

1 min
421

आज मैंने धर्म को सुनसान राहों में बैठे हुए देखा है

आज मैंने भेदभाव को गुमनाम खंडहरों में देखा है

आज मैंने अमीरी गरीबी को पानी में बहते देखा है

हर महामारी से मुक्त, एक नवभारत को उभरते देखा है।


आज मैंने प्रेम की चिड़िया को हर डाल में चहकते देखा है,

आज मैंने रिश्तों को मीलों की दूरी में भी महकते देखा है,

आज मैंने मंजिल को अरमानों की बाहों में बहकते देखा है,

हर महामारी से मुक्त, एक नवभारत को उभरते देखा है।


आज मैंने दया और करुणा को हर मानव चेहरे में देखा है,

आज मैंने घृणा और अभिमान को बंद कटघरे में देखा है,

आज मैंने धरा को फिर हर जीव-जंतु के संग‌ मुस्कुराते देखा है,

हर महामारी से मुक्त, एक नवभारत को उभरते देखा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract