कोरोना काल में
कोरोना काल में
आज विश्व में त्राहि त्राहि मची है,
कोरोना खौफ में दुनिया जीने लगी है,
मानवता पर वार बीमारी का राग है,
देखो कहां मानवसंसाधनों से लाभ है।
आगह हो रहे लोग लाकडाउन में,
सावधानी बरतें लोग शहर गांव में,
सिनेटाईजर कर रहे गांव गली शहर,
कोरोना से जंग हर शहर हर गांव में।
सरकार की सुनोगे सुरक्षित रहोगे,
अफवाह की सुनोगे संक्रमित रहोगे,
आगाज नहीं चलने का आवाहन है रुकने का,
तेरा रुकना ही उपाय है कोरोना से बचने का।
