कोरोना बोलो!तुम्हे कब है जाना!
कोरोना बोलो!तुम्हे कब है जाना!
कोरोना बोलो!तुम्हे कब है जाना!
थक गये हम बहुत अब ना आना!
छू हो ले ...छू हो ले ...छू हो ले तू
सारी दुनिया में तांडव मचाया तूने
जीवन पथ पे कोहराम मचाया तूने
तू ही बता अभी कितना और सताना!!
थक गये हम बहुत अब ना आना!
कोरोना बोलो!तुम्हे कब है जाना!
हाथ धो- धो हम तो गये है टायर्ड(थक)
अभी कितने यूज करें और सैनिटाइजर
सोशल डिस्टेंसिंग से मुक्ति है पाना!
थक गये हम बहुत अब ना आना!
कोरोना बोलो!तुम्हे कब है जाना!
सफ़ाई रख के भगायेंगे इक दिन
मास्क पहने के जीत जायेंगे इक दिन
तुझ से अब हमको छुटकारा है पाना!
थक गये हम बहुत अब ना आना!
कोरोना बोलो!तुम्हे कब है जाना!
छू हो ले ...छू हो ले .
..छू हो ले तू
एकता कोचर रेलन
गाना-
ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना