STORYMIRROR

Ekta Kochar relan

Inspirational

3  

Ekta Kochar relan

Inspirational

ऐ युवा

ऐ युवा

1 min
134

पसंद किसे नहीं होता आकाश

कहां दिल चाहे हो अमावस की रात

ख्वाहिशों को जो शिथिल ना होने दे

उसी के जीवन में होती सुखमयी प्रभात


ख्वाहिशों का अंबार होता हर मन में

उड़ना चाहते सब नील गगन में

 खुद को बंदिशों में जो जकड़े रखे

तो कैसे पहुंचेंगे फिर अंजुमन में


 आशा का दीप जिस मन जलता रहा

जागती अँखियों में सपना जहां पलता रहा

आज नहीं तो कल दम भरेंगे बेशक

पंखों में जो अनवरत ओज भरता रहा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational