कॉरॉना तू कब जाएगा
कॉरॉना तू कब जाएगा
कितनी ज़िन्दगी खा गया तू,
कोरोना तू कब जाएगा!
कई लोगो की रोजी रोटी ले गया तू,
कोरॉना तू कब जाएगा!
घर पर बैठे बैठे थक गए सब,
कोरोना तू कब जाएगा!
अपने आप से भी डरने लगे सब,
कोरोना तू कब जाएगा!
लॉक डाउन मै सब वेपर हुए ठप,
कोराना तू कब जाएगा!
रास्ते सुमसान हो गए सब,
कोरॉना तू कब जाएगा?
खड़ी रेहगई डेपो में बसे सब,
कोरोना तू कब जाएगा!
थम गई है रेल की पटरियां अब,
कोराना तू कब जाएगा!
बेबस दिख रहे है दुनिया वाले सब,
कोराना तू कब जाएगा!
लाचार है मा खाना नहीं दे पाएगी वोह अब,
कोरॉना तू कब जाएगा!
रो रही है भारत मा अब,
कोराना तू कब जायेगा!
दुखी हो गए है भारत वासी सब,
कोराना तू कब जाएगा!
अपने ही अपनों से दूर हो गए है अब,
कोराना तू कब जाएगा!
डॉक्टर कई दिनों से लौटे नहीं अपने घर पर,
कोराना तू कब जाएगा!
कई बच्चे मा के बिना ही सो गए है अब,
कोराना तू कब जाएगा!
कई परिवार
महीनों से एक दूसरे से दूर हो गए है अब,
कोराना तू कब जाएगा!
बेटे की चिता देखते टूट गया है बाप,
कोराना तू कब जाएगा!
कई लोगो की ज़िन्दगी बर्बाद हुई है अब,
कोराना तू कब जाएगा!
कोई किसी के घर आता जाता नहीं है अब,
कोराना तू कब जाएगा!
सबके सपने बिखर गए है अब,
कोराना तू कब जाएगा!
