कोई तो होगा
कोई तो होगा
कोई तो होगा जो मुझे सच्चे मन से चाहेगा,
जो मेरी हरदम परवाह करेगा,
जो मुझसे मेरी हर तारीफ कहेगा,
जो मुझसे हमेशा वफ़ा करेगा,
जो मेरे लिये इंतज़ार करेगा,
जो सिर्फ़ मुझसे प्यार करेगा,
हाँ कोई तो होगा जो मेरा राज़दार होगा,
जिसके मन में मैं होऊँगी,
मेरे मन पर भी सिर्फ़ वही राज करेगा,
हाँ कोई तो होगा जो मुझसे सच्चा प्यार करेगा।