STORYMIRROR

Aarti Sirsat

Romance Fantasy

4  

Aarti Sirsat

Romance Fantasy

"कोई तो बारिश ऐसी भी हो"

"कोई तो बारिश ऐसी भी हो"

1 min
249


कोई तो रात ऐसी भी हो

जिसमें तेरी यादें न हो...


कोई तो ख्याल ऐसा भी हो

जिसमें तेरी बातें न हो...


कोई तो राह ऐसी भी हो

जिस की तू मंजिल न हो...


कोई तो ख्वाहिश ऐसी भी हो

जिसमें तेरी दुआ न हो...


कोई तो पल ऐसा भी हो

जिसमें तेरे ख्वाब न हो...


कोई तो दर्पण ऐसा भी हो

जिसमें तेरा चेहरा न हो...


कोई तो दिन ऐसा भी हो

जिस की रात तुम न हो...


कोई तो शब्द ऐसे भी हो

जिसकी गज़ल तुम न हो...


कोई तो बारिश ऐसी भी हो

जिसकी बूंदों में तुम न हो...


कोई तो हवा ऐसी भी हो

जिसमें खुशबू तेरी न हो...

    

  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance