कोई राज छुपा पाओगे
कोई राज छुपा पाओगे
क्या कोई राज हमसे छुपा पाओगे
क्या किसी को इतना सता पाओगे
हम तेरे हैं तेरे ही रहेंगे सनम
क्या मुझे तुम खुद से जुदा कर पाओगे
क्या कोई...
है समय अब भी तुम हो जाओ मेरी जाना
मैं सच कह रहा हूँ, हूँ तेरा मैं दीवाना
तेरे साथ चला था चलूँगा हमेशा
क्या मेरे साथ तुम चल पाओगे
क्या कोई...
छुपाना था तुम को तो छुपा ही लेते
मेरे गुजरे पल को लौटा तुम देते
आँखों से तेरी सब सच है दिख रहा
क्या फिर इन अश्कों को तुम छुपा पाओगे
क्या कोई .....
मेरे दिल की बस्ती में बस तेरा घर है सनम
तू मेरी हो जाये बस यही चाहते हैं सनम
सारी दुनिया से लड़कर मैंने तुझ को है पाया
क्या ये सच सबसे तुम छुपा पाओगे
क्या कोई ....

