कमज़ोरी
कमज़ोरी
आँखें मेरी नम है
बातें तेरी गुम है
प्यार मेरा अलग है
अहसास तेरा जुदा है
आदतें मेरी बेवफ़ा है
यादें तेरी ख़ामोश है
सोच मेरी दुनिया है
तलाश तेरी ग़लत है
में ख़ुद मेरी ताकत हूँ
फिर में तेरी कमज़ोरी क्यू हूँ..?

