STORYMIRROR

Manoj Sharma

Tragedy

3  

Manoj Sharma

Tragedy

कमी

कमी

1 min
287

कितनी उदास सी दोपहर है....

   जो पास है वो साथ नहीं,

   जो साथ है वो पास नहीं।


फासले बढ़ते ही जाएंगे यूँ तो....

   मुझे उससे उम्मीद नहीं

   उसे मेरी आस नहीं।


 सभी ने पूछ लिया जब उदासी का सबब....

   मुसकुरा के कह दिया

   बस यूँ ही, कुछ खास नहीं।


सौफी़ ही चल दिये तेरी महफ़िल से हम, जिंदगी....

   जब मौका था तो मय ना थी

   अब मय है पर प्यास नहीं।

     


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Tragedy