STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

4.7  

सोनी गुप्ता

Inspirational

कलम –कविता संवाद

कलम –कविता संवाद

1 min
352


कलम- कविता दोनों बैठे बतियाते हैं ,

दोनों ने कैसे साथ निभाया हमको ये बताते हैं ,


कलम –मेरे बिन तुम्हारा जीवन सूना हैं ,

कविता –मैं हूँ संग तुम्हारे हम दोनों का प्यार दूना है ,

कलम –कह दी तुमने बात जो थी दिल में मेरे ,

तुम बिन मैं नहीं मुझ बिन तुम लगते अधूरे ,

कविता –मिल जाए हम तो सपनें भी हो जाए पूरे ,

कलम –हमने मिलकर इतिहास रचाया है ,

कविता –शत्रुओं को भी घुटनों पर बिठाया है ,

कलम –हम दोनों ने मिलकर रूठों को भी मनाया है ,

कविता –सच कहते हो ,कई –कई बार प्रेम गीत भी गया है ,

कलम –मैंने दिल के अल्फ़ाज लिखे ,

कविता –

हाँ उनके भाव प्रियवर के चहरे पर दीखे ,

कलम –सत्य पथ पर चलना ,मुश्किलों से लड़ना

हमने समाज को सिखाया है ,

कविता –मुझे पढ़ लोगों ने जीवन में नया विश्वास पाया है ,

कलम –आज सोच रहा हूँ कुछ नया है करना जीवन में ,

कविता –कहो क्या सोच रहे हो तुम अपने मन में ?

कलम –चलो कुछ खास लिखते हैं ,

जो बदल दे वो वो इतिहास लिखते हैं ,

कविता –कुछ लिखो ऐसा जो जीवन में खुशियाँ लाता है ,

कलम –आज लिखूं मैं कुछ ऐसा जो हर जीवन को भाता है ,

कविता –हम दोनों हैं एक दूसरे के पूरक ,

कलम –जो हमको लड़वाए वो कहलाए मूर्ख I



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational