किरण
किरण
कोरोना केसेस
हर रोज बढ़े जा रहे
चारों ओर हैं डर
फैलाते जा रहे।
आशा की कोई किरण
नजर न आ रही
वैक्सीन के इंतजार की
घड़ियाँ बीत रही।
आशा की एक किरण
बस देसी नुस्खे दिखें
हैरानी है आज गर्मी में भी हम
अदरक लौंग उबलकर पीएँ।
विश्वास दिलवाती है
सूर्य की हर नई किरण
अंधकार के बाद प्रकाश
आता है जरूर।
सो साथियों ....
यह करोना की जंग
हम जीत जाएँगे
सोशल डिस्टैंसिंग
मंत्र रूपी किरण अपनाएँगे
कोरोना रूपी अंधकार
जड़ से मिटाएँगें।
