STORYMIRROR

Shekhar Rath

Romance

3  

Shekhar Rath

Romance

किनारा

किनारा

1 min
317

हम शायर हैं सहारे तेरे ,

नज़्में मेरी किनारे तेरे 


तेरी सलाहमती कि खबर दे कोई 

टुटते रहे ख्वाब मेरे। 


क्या राज हे इन आँखों में 

कभी झपकी नहीं पलकें मेरे


अपना एक पल अपना ना हो सका

हर एक पल गुजार दी इबादत में तेरे। 


सारे आइने सवारें तेरे

मेरी कश्ती भी डुबी किनारे तेरे। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance