खूबसूरत
खूबसूरत
चहेरा तुम्हारा खूबसूरत है, लेकिन
होंठो पे बहेंकते अंगारे है,
कभी तो अच्छे लब्ज सूनाया करो ज़ानेमन,
हम तो तुम्हारे चाहनेवालें है।
नैना कज़रारे काले है, लेकिन
नज़र तिरछी और कातिल है,
कभी तो प्यारसे देखाकरो ज़ानेमन,
हम तो तुम्हारे चाहनेवालें है।
अधर गुलाबी रसकी प्याली है, लेकिन
बार बार मुह मचकोडती है,
कभी तो मुधर मुस्कुराया करो ज़ानेमन,
हम तो तुम्हारे चाहनेवालें है।
चाल छबीली मतवाली है, लेकिन
चलते चलते कंकर उड़ाती है,
कभी तो झांझर सूनाया करो ज़ानेमन,
हम तो तुम्हारे चाहनेवालें है।
यौवन बेसूमार नशीला है, लेकिन
हमें मदहोंशीमें डूबा देता है,
कभी तो बांहोंमें समाया करो "मुरली",
हम तो तुम्हारे चाहनेवालें है।

