STORYMIRROR

Aniruddhsinh Zala

Abstract Inspirational

4  

Aniruddhsinh Zala

Abstract Inspirational

खुद से अनजान मानवी

खुद से अनजान मानवी

1 min
344

परिपूर्ण चेतना बनकर धड़कता है जो दिल में सदा

उस आत्मा से मानव अनजान ही रहता है सदा

मानो न ईश्वर को फ़िर भी वो कृपा करता रहता सदा

स्वार्थी इंसान दुख पड़ने पर हरि से मांगता है सदा


नजरों से देखे उपकार अनंत भगवान का

फिर भी न माने कभी पाड वो भगवान का

भीतर न देखे जो चलाता मधुर सांस उसकी

 ख़ुशी मिले तो नादान मानवी अहंकार में भूलता है सदा


जीवन है मधुर भेट हरि की याद रखना जरूरी सदा

उसके बिना मानव है अधूरा सम्पूर्ण सत्य जीवन का

हर धड़कन में सूर गूंजे उसका याद रखना हरि सदा

ईश्वर कभी न भूले तो हम क्यों भूले उस हरि को सदा.?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract