STORYMIRROR

Ruchika Rai

Abstract

4  

Ruchika Rai

Abstract

खरपतवार सी होती इच्छाएं

खरपतवार सी होती इच्छाएं

1 min
271


खरपतवार की तरह होती हैं कुछ इच्छाएं

जो जन्म लेती हैं 

पलती हैं बढ़ती हैं

बिना किसी जरूरत के।

कितना भी काटो, उखाड़ो, नोचो

फिर भी उग ही आती हैं

वैसी ही होती हैं कुछ इच्छाएं।


नहीं जरूरत होती उनकी

बस मन में पलने लगती हैं

तकलीफ पहुँचाती हैं

दर्द देती हैं

चाहे कितना भी नोचो उखाड़ो और दबाओ,

मन में पलती ही रहती हैं,

खरपतवार की तरह होती हैं इच्छाएं।


जैसे कभी खरपतवार को खत्म करने के लिए

होती है दवाओं का छिड़काव,

ठीक उसी प्रकार से

इन इच्छाओं को करवाया जाता है सामना

बताया जाता है

कि नहीं है यह उपयोगी

नहीं है सही किसी भी दृष्टिकोण,

फिर भी मनमौजी सी ये

कहाँ सुनती हैं

उग ही आती हैं

दिल के बंजर जमीन पर

बिना खाद पानी के,

बिना परवाह ख्याल और जतन के

खरपतवार सी होती हैं ये इच्छाएं।

बेगैरत बेपरवाह मनमौजी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract