खिलोना
खिलोना
साँवला रंग तेरा सलोना
मेरा दिल तेरा खिलोना...
चाँदनी जैसी तेरी अदा
सबसे अलग तू जुदा
हमें तन्हाई में मिलोना....
गुमशुदा मिलेना ख़बर
तड़पाना मुझको बेख़बर
अपनी आग में तुम जलोना....
बड़े चाहनेवाले तेरे
बहुत आगे पीछे है मेरे
मोहबत का इरादा जानलोना....
संगम को तेरे सहारे
जीती दुनियाँ तुझसे हारे
बन जाओं मेरी मानलोना....

