Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Dr. Vijay Laxmi

Abstract Tragedy

4.5  

Dr. Vijay Laxmi

Abstract Tragedy

कहीं धूप कहीं छांव

कहीं धूप कहीं छांव

1 min
286


कहीं धूप कहीं छाया प्रभु तेरे मन मे है क्या समाया ?

कहीं कोई खाली पेट सोता है तो कहीं कोई भूख के लिए रोता है।


कहीं नींद नर्म गद्दे मे भी ना आती तो कहीं कंकड़ पत्थर की सेज सज जाती । 

कहीं लाल(रत्न अमीर) के लाल(बेटा) ही लाल (क्रोधित) हो जाते हैं ।


झोपड़ी में बसे जो वे भी तो गुदड़ी के ही लाल कहाते है ।

कहीं तन ढकने को नहीं होते हैं वसन

तो कहीं फैशन में तन होता है नगन ।


कहीं ममता तड़पती है बच्चे के लिए 

कहीं तरसते बाल मां की ममता हिए 


राम तेरी माया कहीं धूप कहीं छाया जाने क्या तेरे मन में है समाया ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract